व्रती महिलाओं ने किया जलाभिषेक, शिवभक्ति में डूबा रहा क्षेत्र
खेतासराय (जौनपुर): सावन मास के पहले सोमवार को खेतासराय क्षेत्र शिवमय हो उठा। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की टोलियाँ शिवालयों की ओर निकल पड़ीं। नगर समेत ग्रामीण अंचलों के प्रमुख शिवमंदिरों में हर-हर महादेव और बोल बम के उद्घोष गूंजते रहे। व्रती महिलाओं और युवाओं ने विधिपूर्वक जलाभिषेक कर भगवान शिव से परिवार के सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की।
नगर के प्राचीन दुर्गा मन्दिर, ऋष्टि तालाब, मुनवरखानी माता मन्दिर, फक्कड़ बाबा की कुटिया, गोलबाजार स्थित शिव मन्दिर समेत आदि शिवालयों में भक्तों ने बेलपत्र, दूध, दही, गंगाजल और पुष्प अर्पित कर भोलेनाथ का पूजन किया।
महिलाओं ने विशेष व्रत रखकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया। कन्याओं ने मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए श्रद्धा से पूजा की। गौरतलब है कि सावन का महीना शिवभक्तों के लिए अत्यंत पावन माना जाता है। सोमवार को शिव पूजन का विशेष महत्व होता है। ऐसे में श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का अनुपम संगम शिवालयों में देखने को मिला।