Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS जौनपुर मे वित्त विधेयक 2025 का हुआ विरोध   

JAUNPUR NEWS जौनपुर मे वित्त विधेयक 2025 का हुआ विरोध   

Finance Bill 2025 opposed in Jaunpur news

  • वित्त विधेयक से पेंशन नियमों में बदलाव से पेंशनर्स आक्रोशित हो किये बिरोध प्रदर्शन 

JAUNPUR NEWS जनपद जौनपुर मे बड़ी संख्या में पेंशनर्स एवं शिक्षक  सात सूत्रीय मांग यथा वित्त विधेयक 2025 के माध्यम से पेंशन नियम में किए गए बदलाव को वापस लेने,आठवे वेतन आयोग के गठन का गजट नोटिफिकेशन पेंशनर्स के टर्म्स रिफरेन्स के उल्लेख  सहित जारी करने,पेंशनरों को महंगाई राहत का शासनादेश  कार्यरत कर्मचारियों महंगाई भत्ता के साथ जारी करने,कार्यरत कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने,पेंशन के राशिकरण की कटौती पन्द्रह वर्ष से घटाकर दस वर्ष करने,कोविड काल में रोके गये अट्ठारह माह के महंगाई राहत को दिए जाने,प्राथमिक विद्यालय के मर्जर की कार्रवाई वापस लेने की मांग के साथ कलेक्ट्रेट में विरोध कर धरना-प्रदर्शन किया। 

Pensioners are angry due to change in pension rules सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के घोषित कार्यक्रम के अनुसार धरना-प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष सी बी सिंह करते हुए अपने संबोधन मे पेंशन की मांग पर सरकार की उदासीनता के कारण अनुस्मारक धरना-प्रदर्शन की स्थिति उत्पन्न करने की सरकार की नीति पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आठवे वेतन आयोग के गठन का राजपत्र(गजट नोटिफिकेशन)पेंशनर्स के टर्म्स रिफरेन्स के उल्लेख सहित तत्काल जारी करने एवं प्राथमिक विद्यालय को कम छात्र संख्या के आधार पर पेयरिगं के नाम पर बन्द न करने  की सरकार से मांग किया। शिक्षक महासंघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला ने अपने संबोधन मे वित्त विधेयक 2025 का विरोध करते हुए पेंशनरों को आठवे वेतन आयोग में पेंशन पुनरीक्षण एवं महंगाई राहत से डी लिंक (अलग) करने की सरकार के साजिश का विरोध करते हुए हर स्तर पर  संघर्ष के लिए पेंशनर्स के साथ शिक्षकों के सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। धरना-प्रदर्शन सभा मे अनुस्मारक  ज्ञापन को सर्व सम्मत से पास करते हुए  जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को भेजे जाने का समर्थन किया।

सभा स्थल पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह द्वारा पहुंचकर ज्ञापन प्राप्त किया। धरना-प्रदर्शन को मुख्य रूप से इं0 प्रमोद कुमार सिंह, सम्प्रेक्षक रामआसरे रजक,नरेन्द्र त्रिपाठी,राम अवध यादव,बी डी सिंह डा0 आसाराम, सूबेदार यादव, के पी सोनकर, नन्दलाल सरोज, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार त्रिपाठी,सुक्खू राम प्रजापति विश्वकर्मा,हीरालाल पाण्डेय,इ0 बेचन मिश्र मदन मोहन सोनकर,राम अवध लाल,चन्द्रशेखर सिह ,मंजा रानी राय,मोराली सिंह,आशा देवी,कांतिसिह,शिवेंद्र सिंह,पंकज कुमार सिंह,ओमप्रकाश सिंह, दशरथ राम, शिवजोर प्रजापति,भरत यादव, शम्भूराम यादव, गोरखनाथ माली अजय सिंह ,कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, महेन्द्र पाठक आदि ने सम्बोधित करते हुए मांगों को शीघ्र पूरी करने की सरकार से मांग किया।धरना-प्रदर्शन सभा का संचालन जिला मंत्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।

jaunpur news PhD प्रवेश परीक्षा 2025कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments