दुर्दांत गौ-तस्करों की तलाश में खेतासराय पुलिस ने दी दबिश, आरोपित फरार
JAUNPUR (जौनपुर) खेतासराय पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के दुर्दांत और अंतर्जनपदीय कुख्यात गौ-तस्करों व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए को एक बड़ा अभियान चलाया। यह कार्रवाई जिले के टॉप-5 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधियों की तलाश में की गई।
प्रभारी निरीक्षक रामासरे राय के मुताबिक खेतासराय पुलिस बल ने क्षेत्र के रानीमऊ में दुर्दांत, अंतर्जनपदीय गौ-तस्कर व दुराचारी गैंगेस्टर अपराधियों में शामिल अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर, दिलशाद पुत्रगण मुस्लिम व कलीम पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ बिल्लर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने भारी बल के साथ उक्त आरोपियों के घरों पर दबिश दी, लेकिन सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा लगातार इनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और इनके सहयोगियों की पहचान व निगरानी की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।