मुखबिर की सूचना पर खेतासराय पुलिस ने की कार्रवाई
खेतासराय (जौनपुर)ेखेतासराय पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक रामासरे राय ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि क्षेत्र के लेदरही गांव में एक युवक अवैध तमंचा और कारतूस के साथ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और मुखबिर की निशानदेही पर युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का नाजायज तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मंगला सिंह गौतम पुत्र श्रवन कुमार निवासी कनवरिया थाना खेतासराय बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रामासरे राय, उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, कांस्टेबल दिनेश यादव, अंकुश सिंह एवं शुभम त्यागी शामिल रहे।
यह भी पढ़े :दुर्दांत गौ-तस्करों की तलाश में खेतासराय पुलिस