बिना मान्यता के स्कूलों पर बीईओ की सख्ती अब किसी भी कीमत पर नहीं चलेंगे अवैध विद्यालय: बीईओ
जौनपुर: जनपद में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत, अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर खुटहन ब्लॉक में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) विपुल कुमार उपाध्याय ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अब बिना मान्यता के कोई भी विद्यालय किसी भी स्थिति में संचालित नहीं हो पाएगा।
नोडल संकुल और आरपी की विशेष बैठक
ब्लॉक संसाधन केंद्र खुटहन में आयोजित इस बैठक में ब्लॉक के समस्त नोडल संकुल प्रभारी और रिसोर्स पर्सन (आरपी) उपस्थित रहे। बीईओ श्री उपाध्याय ने निर्देशित किया कि वे अपने-अपने न्याय पंचायत क्षेत्र में ऐसे सभी विद्यालयों को तुरंत चिन्हित करें जो मान्यता प्राप्त नहीं हैं अथवा जिनकी मान्यता केवल प्राथमिक स्तर (कक्षा 1-5) तक है, लेकिन वे अवैध रूप से उच्च कक्षाओं (कक्षा 6-8 या उससे ऊपर) का संचालन कर रहे हैं।
कठोर कार्रवाई के संकेत
बीईओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब जिले में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिना मान्यता के संचालित हो रहे विद्यालयों के विरुद्ध न केवल प्रशासनिक बल्कि पुलिस स्तर पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे संस्थानों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय बंद कराने की कार्यवाही तत्काल की जाएगी।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार त्वरित कार्रवाई
बीईओ ने बताया कि चिन्हित किए गए विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शाहगंज को भेजी जाएगी ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई शीघ्र की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करना और अभिभावकों को भ्रमित करने वाली संस्थाओं से बचाना है।
शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
बीईओ श्री उपाध्याय ने दोहराया कि शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता, गुणवत्ता और बच्चों के हित में कार्य करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब कोई भी अवैध विद्यालय जिले में अपनी गतिविधियों को नहीं चला पाएगा। शिक्षा व्यवस्था में गंभीर अनियमितता को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा।
बैठक में रहे उपस्थित
इस महत्वपूर्ण बैठक में अनेक शिक्षकों, नोडल संकुल प्रभारियों व आरपी सदस्यों की उपस्थिति रही। जिनमें प्रमुख रूप से विनय यादव, राजकुमार यादव, आलोक कुमार यादव, जयप्रकाश यादव, मिठाई लाल यादव, इंदू बिन्द, ओमकार यादव, उमाशंकर यादव, अमरदेव यादव, जयप्रकाश सिंह, रमाकांत यादव, वीरेंद्र मौर्य सहित अन्य कई शिक्षाविद उपस्थित रहे।