JAUNPUR NEWS जौनपुर ; मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया द्वारा विकास खण्ड करंजाकला स्थित वन स्टाप सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मेडिकल सेन्टर पर दवाओ का स्टाक रजिस्टर बना हुआ नहीं था जिस पर शीघ्र रजिस्टर बनवाने एवं दवाओ के आमद एवं वितरण से सम्बन्धित सम्पूर्ण विवरण इन्ट्री करने हेतु निर्देशित किया गया।रसोई घर में लगे आर0ओ0 का पानी की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पायी गयी इसकी सर्विस कराने हेतु निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अल्पावास रूम का निरीक्षण किया गया जहां पर न तो दवाईया थी न ही रजिस्टर ही पाया गया।सामाजिक रूप से पीडित यथा दहेज, शारीरिक/मानसिक शोषण आदि से पीडित महिलाए, जिनको वन स्टाप सेन्टर के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा रजिस्टर मे अंकित नाम व मो0नं0 के आधार पर कतिपय पीडित महिलाओ से वन स्टाप सेन्टर से प्राप्त सुविधाओ के सम्बन्ध मे फिडबैक भी लिया गया। उपरोक्त सभी विचलनशीलता को दूर करने हेतु प्रबन्धक को कडे निर्देश निर्गत किये गये।
JAUNPUR NEWS :करंजाकला वन स्टाप सेन्टर का CDO ने निरीक्षण किया

By News Desk
0
10
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES