Sunday, July 20, 2025
Homeक्राइमJAUNPUR CRIME: आत्महत्या के लिए उकसाने के चक्कर में युवक को जेल 

JAUNPUR CRIME: आत्महत्या के लिए उकसाने के चक्कर में युवक को जेल 

Youth jailed for inciting suicide,jaunpur crime

JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर :आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आज एक युवक को जेल हो गई थाना लाइन बाजार पुलिस टीम ने आत्महत्या के लिए उकसाने से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है -घटना   
27 अगस्त .2023 को वादी मुकदमा द्वारा तहरीर दी गई कि उनकी पोती किराए के मकान में रहते हुए टीडी कॉलेज से बीकाम द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थी, दिनांक 05.08.2023 को फोन 11:00 बजे दिन में मकान मालिक का फोन गया कि रूम की सफाई करवाना है इसलिए बगल वाले रूम में शिफ्ट हो जाओ। वादी मुकदमा द्वारा पोती को दि0 5.08 2023 को जौनपुर के लिए भेज दिया गया और शाम को कमरा शिफ्ट करने के बाद बात हुई। अगले दिन सुबह मकान मालिक का फोन आने पर वादी मुकदमा किराए के मकान पर पहुचे तो देखा कि पुलिस के साथ लोग थे और पोती पंखे से टंगी हुई थी। राज पाठक उर्फ अनुराग पाठक पुत्र भूपेंद्र स0मा0 आरा थाना गौराबादशाहपुर जि0 जौनपुर पोती को बराबर फोन द्वारा प्रताड़ित और मारने की धमकी देने से सम्बन्धित प्राप्त प्रार्थना पत्र थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0447/2023 धारा 306 भादवि0 बनाम राज पाठक उर्फ अनुराग पाठक के पंजीकृत किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments