छात्रों ने दिखाई अद्भुत रचनात्मकता, निर्णायकों ने की सराहना
खेतासराय (जौनपुर): कस्बे के सेंट जेवियर्स स्कूल, खेतासराय में शनिवार को रंगारंग ड्रेस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने विविध और कल्पनाशील वेशभूषाओं के माध्यम से अपनी रचनात्मकता एवं आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
विद्यालय के निदेशक प्रशांत गौरव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहन देना तथा उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उजागर करना था। उन्होंने कहा, इस प्रकार की सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहीं नेहा बरनवाल और कृति शुक्ला ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जो जच किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका अर्चना मिश्रा ने किया। इस अवसर पर नाजिया बानो, तरन्नुम, आदित्य मिश्रा, श्वेता सहित दीपिका गुप्ता,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत झा ने सभी आगंतुकों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।