खेतासराय रेलवे क्रासिंग के समीप खुलने से स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खेतासराय रेलवे क्रासिंग के समीप रतन मेडिकल एजेंसी का उद्घाटन बुधवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर रतन यादव ने फीता काटकर एजेंसी का शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की सहज उपलब्धता आज की मूलभूत आवश्यकता बन चुकी है। रतन मेडिकल एजेंसी जैसे प्रतिष्ठान ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा की रीढ़ बन सकते हैं। मुझे प्रसन्नता है कि युवाओं में जनसेवा की भावना के साथ उद्यमशीलता भी विकसित हो रही है। सौरभ यादव द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल व्यवसायिक पहल है, बल्कि समाजहित में एक प्रशंसनीय प्रयास भी है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि यह एजेंसी जनसेवा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करे
एजेंसी के प्रोप्राइटर सौरभ यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि और सुविधा ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। गुणवत्ता पूर्ण दवाइयों के साथ समय पर सेवा प्रदान करना हमारा संकल्प है। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर पर सभी ज़रूरी दवाइयां व उपकरण उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा नेता हरेंद्र यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र प्रकाश यादव, रुधौली प्रधान छोटेलाल यादव (सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक), प्रदीप यादव (एडवोकेट), और डॉ. अरविंद कुमार यादव की उपस्थित रहे। अंत में चन्द्रप्रकाश (एडवोकेट) ने आगन्तुको का आभार प्रकट किया गया।