Wednesday, October 8, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाराजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में आयोजित हुई संगोष्ठी

राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में आयोजित हुई संगोष्ठी

गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन*

JAUNPUR NEWS TODAY जौनपुर । राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग एवं आई.क्यूं. ए.सी.केसंयुक्त तत्वावधान में गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो (डा )   प्रो. डॉ. शंभूराम ने किया । उन्होंने कहां की तुलसीदास जी  की भूमिका एक समाज सुधारक के रूप में है, उन्होंने उनके साहित्य की महत्ता को बताया। मुंशी प्रेमचंद के साहित्य पर अपना विचार व्यक्त करते हुए  कहा कि मुंशी प्रेम चंद जी के उपन्यास “गोदान”  में ग्रामीण जीवन तथा उसकी समस्या पर प्रमुखता से अपनी बात रखी गई है ।

राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में आयोजित हुई संगोष्ठी
राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में आयोजित हुई संगोष्ठी

महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. सत्यराम प्रजापति ने  दोनों साहित्यकारों के साहित्यिक और सामाजिक प्रदेय को बताया , उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इनसे बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। मुख्य  वक्ता के रूप में डॉ. श्याम सुंदर उपाध्याय ने गोस्वामी तुलसीदास के साहित्यिक सृजन और सामाजिक सरोकार के बारे में बताया  कहा  कि गोस्वामी जी द्वारा रचित रामचरित मानस महाकव्य अपने देश के अलावा वैश्विक स्तर पर भी एक महत्वपूर्ण ग्रन्थ के रूप में अपना स्थान बनाया हुआ है।

विशिष्ट वक्ता के रूप में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सुधा सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास की रचना प्रक्रिया पर अपनी बात रखी, उन्होंने रामचरित मानस की महत्ता को बताते हुए कहा इस ग्रंथ से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने प्रेमचंद के साहित्य और उनके  सामाजिक योगदान के बारे में भी बताया। विभाग की शिक्षिका डॉ. रागिनी राय ने दोनों लेखकों के साहित्य में क्या महत्व है इस पर अपनी बात रखी। 

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रमेश चंद्र सोनी ने किया।धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मधु पाठक ने दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षणेतर कर्मचारी तथा भारी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Jaunpur murder पसेवा शमशेर चौहान हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार,जानिए कैसे हुई थी हत्या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments