Thursday, November 20, 2025
Homeन्यूज़स्वास्थ्यjaunpur news:यूनिसेफ आडरा गावी जीरो डोज टीकाकरण की बैठक संपन्न

jaunpur news:यूनिसेफ आडरा गावी जीरो डोज टीकाकरण की बैठक संपन्न

UNICEF ADRA GAVI Zero Dose Vaccination meeting concluded JAUNPUR NEWS

खेतासराय(जौनपुर) राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम भारत सरकार और राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसके तहत टीकाकरण के माध्यम से जच्चा-बच्चा वह किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है। कार्यक्रम का संचालन एस ओ. कोऑर्डिनेटर अमिताभ शुक्ल द्वारा करते हुए बैठक के रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया।

टीकाकरण के माध्यम से हमारा देश दो घातक एवं लाईलाज बीमारियों चेचक और पोलियो से मुक्त हो चुका है। बच्चों में बीमारियों का खतरा न बढ़ाने पाये इसी क्रम में यूनिसेफ आडरा गावी जीरो डोज कार्यक्रम के तहत जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक सभागार सोंधी पर किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों जैसे टीबी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी, गल घोटू, टेटनेस, हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी, निमोनिया, डायरिया, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार आदि बीमारियों से बचाव टीकाकरण के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। जिस प्रकार सभी ने अपनी सहयोग से भारत को पोलियो मुक्त किया इस प्रकार इस राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग करें। यूनिसेफ के रीजनल कोऑर्डिनेटर प्रदीप जी ने सभी से अपील की की पूर्व की भांति सभी का सहयोग व समर्थन अति आवश्यक है बिना आपके समर्थन व सहयोग के कार्यक्रम की सफलता नामुमकिन है। इसी क्रम में कम्युनिटी से आए मोहम्मद सैयद तारिक ने कहा कि हम टीकाकरण के पूर्व मस्जिद से ऐलान करने में सहयोग करेंगे और सभी अन्य मौलवी ईमाम से सहयोग की अपील करेंगे। खण्डविकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि टीकाकरण सत्र का आयोजन प्रति ग्राम पंचायत में पंचायत भवन प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केदो में आयोजन हेतु सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे और समुदाय में इसके जन जागरूकता के लिए सचिव ग्राम प्रधान आदि के माध्यम से करवाने का आश्वासन दिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने सभी से अपील किया कि आप सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्ति हैं इसका लाभ समुदाय को मिलना चाहिए। आप लोग अपने स्तर से समुदाय में टीकाकरण के प्रति झिझक वाले परिवार से बात करके झिझक वाले परिवारों का टीकाकरण करने में सहयोग करें। यह टीकाकरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर पर समुदाय आधारित प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित किया जाता है, टीकाकरण की सेवाएं सरकार द्वारा आपके घर के बेहद नजदीक उपलब्ध कराई जाती है। जिससे कि टीका लगवाने के लिए आपको कहीं दूर न जाना पड़े और आने-जाने पर कोई खर्चा ना हो आपको टीकाकरण करने हेतु लंबा इंतजार ना करना पड़े। टीकाकरण के साथ ही मुफ्त टीकाकरण कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें टीकाकरण का विवरण अंकित रहता है और आगामी टीका कहीं भी लगवा सकते हैं। इसके बाद भी बहुत सारे लोग जानकारी के अभाव में अपने बच्चों का टीकाकरण सही समय पर नहीं करवाते हैं सभी लोगों से अपने समुदाय तक सही जानकारी पहुंचाने और बच्चों का टीकाकरण निर्धारित आयु पर करने हेतु प्रेरित करने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर सूर्य प्रकाश यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया। बैठक में मुख्य रूप से आलोक राय, विप्लव यादव, सुजीत कुमार मौर्य, राहुल कुमार यादव, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, बृजेश वर्मा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments