Monday, August 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR,स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू 

JAUNPUR,स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू 

Applications for recruitment of volunteers have started in jaunpur

JAUNPUR NEWS जौनपुर : स्थानीय क्षेत्र का ठोस एवं सही ज्ञान रखने वाले, प्रभावपूर्ण साहसी व्यक्तित्व वाले सक्षम एवं समाजसेवी व्यक्तियों को नागरिक सुरक्षा सेवा का स्वयं सेवक बनाया जाना है, जिन्हें उनके कार्य एवं दायित्वों के अनुसार चीफ वार्डेन, डिप्टी चीफ वार्डेन, डिवीजनल वार्डन, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन, घटना नियन्त्रण अधिकारी, पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन, संदेश वाहक व स्वयं सेवक पदनाम दिये गये हैं, जिसका कमान अधिकारी चीफ वार्डेन होता है।

यह सेवा नागरिक सुरक्षा की है जो अन्य सेवाओं के लिए आवश्यक स्वयं सेवकों की भर्ती, प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर जन सामान्य के बीच हवाई हमलों की चेतावनी प्रसारण, आश्रय की व्यवस्था, हवाई आक्रमण से हुई क्षति का अनुमान लगाने, फायर ब्रिगेड नियन्त्रण उपनियन्त्रण केन्द्र का क्षति की सूचना देते हैं। अफवाहों का खण्डन करने, बचाव एवं राहत से जुड़े व्यक्तियों को सहायता देने एवं मार्ग-दर्शन देने, बिना फटे बमों की सूचना देने, प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने तथा स्थानीय स्तर पर जन-सहयोग प्राप्त करने, ब्लैक आउट प्रकाश प्रबन्धन लागू करने तथा शासन द्वारा दिये गये निर्देशों को जनता तक पहुँचाने व क्रियान्वयन कराने में सहयोग करने का कार्य करते हैं।

नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर ने अवगत कराया है कि पुलिस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, उ०प्र०, लखनऊ अभय कुमार प्रसाद के पत्र के अनुसार इस सेवा के कार्यों को दृष्टिगत रखते रखते हुये इसे जनता एवं शासन के बीच की कड़ी के रूप में महत्व प्राप्त है। वार्डन सेवा का जनपदों में सेटअप निर्धारित है। उक्त पदों के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाने का निर्णय 29 जुलाई  को नियंत्रक नागरिक सुरक्षा/जिला मजिस्ट्रेट, जौनपुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया है।उक्त कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति कक्ष संख्या-11 (नगर मजिस्ट्रेट, जौनपुर कोर्ट) में 02 अगस्त से 08 अगस्त  तक सुबह 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक फार्म विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments