Free trees distributed in Salkhapur village,JAUNPUR NEWS,
JAUNPUR NEWS TODAY जौनपुर-जिले के सिरकोनी विकास क्षेत्र के सलखापुर गांव में एन.आर.आई.के सदस्यों के द्वारा पर्यावरण को देखते हुए “एक कदम हरियाली की ओर” मिशन के तहत सैकड़ों से अधिक आम पेड़ों का नि: शुल्क वितरण किया गया। पेड़ वितरण करते हुए एन.आर.आई.के सदस्यों ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध व सही रखने के लिए हम भी लोगों को पेड़-पौधे जरुर लगाना चाहिए। जिससे आने वाले दिनों में हम सभी लोगों को ऑक्सीजन के साथ-साथ फल व लकड़ियां भी मिलती रहे। इस दौरान अनिल सिंह, शैलेन्द्र सिंह,रविन्दर यादव, पंकज, सचिन ,संदीप सहित तमाम लोग मौजूद रहे।