दीवार का मलबा गिरने से हुई थी अंशु की मौत
खुटहन (जौनपुर) दरना गांव में सप्ताह पूर्व जर्जर दीवार के एक भाग का मलबा गिरने से गांव निवासी सत्रह वर्षीय अंशु यादव की मौत हो गई थीस्वजन व ग्रामीण होनहार के शोक में हैं लेकिन मकान स्वामी व प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही जबकि रास्ते के किनारे खड़ी मिट्टी की मोटी दीवार कभी भी गिर सकती है सप्ताह पूर्व अंशु यादव पुत्र सुधाकर दोपहर में बाजार से वापस लौट रहा था उसके घर से करीब सौ मीटर दूर रास्ते पर मिट्टी की बनी पुरानी दीवार जर्जर अवस्था में खड़ी है जैसे ही अंशु यादव दीवार के बगल से होकर गुजर रहा था दीवार के एक भाग का मलबा उसके उपर भरभराकर गिर गयाजब तक लोग उसे निकालते उसकी मौत हो चुकी थी





