खेतासराय (जौनपुर) धार्मिक-सामाजिक संगठन जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति की वार्षिक बैठक में बुधवार देर शाम सर्वसम्मति से शांतिभूषण मिश्रा को समिति का नया अध्यक्ष चुना गया। यह निर्णय सभी सदस्यों की उपस्थिति में लिया गया, जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष बृजनाथ जायसवाल ने अपने तीन वर्ष का कार्यकाल सकुशल सम्पन्न किया। नए नेतृत्व को शुभकामनाएँ देते उनका स्वागत किया। शांतिभूषण मिश्रा क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो विगत कई वर्षों से विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके अध्यक्ष बनने से समिति में एक नई ऊर्जा, सुदृढ़ अनुशासन और रचनात्मक दिशा की अपेक्षा जताई जा रही है।
इस अवसर पर समिति के धर्मरक्षक मनीष गुप्ता ने कहा कि, शांतिभूषण के नेतृत्व में आगामी दुर्गा पूजा का आयोजन और भी भव्य, सुव्यवस्थित और जनसहभागिता से परिपूर्ण होगा। उन्होंने यह भी बताया कि पंडाल सन 2008 से लगातार सजता चला आ रहा है और पंडाल के परंपरा अनुसार प्रत्येक तीसरे वर्ष अध्यक्ष का चयन किया जाता है। इस बार शांतिभूषण मिश्रा को सर्वसम्मति से यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा सामाजिक सेवा कार्यों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष पद पर चयनित होने के उपरांत क्षेत्रवासियों और समिति के सदस्यों ने श्री मिश्रा को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि माँ विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से समिति आगामी वर्षों में और भी ऊँचाइयों को छुएगी। बैठक के दौरान उपस्थित प्रमुख लोगों में शीतला प्रसाद चौधरी, संदीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, सनी गुप्ता, अमित जायसवाल, गजेंद्र पांडेय, धर्मचंद गुप्ता, पप्पू पटवा, सत्यम साहू, अतुल साहू, विक्की गुप्ता, विशाल सोनकर, राकेश गुप्ता, आदर्श श्रीवास्तव, वंश श्रीवास्तव, सचिन सोनी, आकाश सोनी, दुर्गेश बरनवाल, अनूप गुप्ता आदि शामिल रहे।