खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय पुलिस टीम ने शनिवार को दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर जो न्यायालय से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार वारंटियों को न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के ग्राम सुम्बुलपुर से धनराज पुत्र जयकरन (65 वर्ष) और देवेन्द्र कुमार (39 वर्ष) थाना खेतासराय को गिरफ्तार किया। जो एसीजेएम प्रथम न्यायालय, जौनपुर में पेशी हेतु वांछित थे। प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने बताया कि दोनों को घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया और आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए न्यायालय में चालान किया।