निर्धारित स्थान छोड़ मुख्य द्वार पर खड़े किए जा रहे दोपहिया वाहन, आवाजाही बाधित
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में दोपहिया वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। तहसील प्रांगण में दोपहिया वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल होने के बावजूद लोग अपने वाहन मुख्य द्वार पर खड़े कर रहे हैं।
इस अव्यवस्था के कारण तहसील परिसर में आने वाले फरियादियों और अधिवक्ताओं को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तहसील परिसर अब वाहनों की पार्किंग स्थल में तब्दील होता जा रहा है।
स्थिति की गंभीरता यह है कि तहसील में मौजूद अधिकारी भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वे अनियमित पार्किंग को देखकर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे तहसील में आने वाले आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।