Roadways bus and truck ACCIDENT badly, 5 passengers died and 7 injured in jaunpur
bus track aacident jaunpur जौनपुर : तेज रफ़्तार रोडवेज बस ट्रक में टक्कर 5 यात्रियों की मौत आधादर्जन से अधिक यात्री घायल यूपी के JAUNPUR में तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर देखने का मामला सामने आया है ,
मंगलवार की रात्रि सड़क हाद्से में पांच यात्रियों की मौत हो गई जौनपुर शाहगंज मार्ग पर खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास रात्रि 10 बजे जौनपुर से शाहगंज जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमे बस में सवार 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। आननफानन में ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय जौनपुर लाया गया जिसमें एक की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी BHU के लिए रेफर कर दिया बस में कुल 40 से 50 लोग सवार थे।
जिला अस्पताल में डीएम दिनेश चंद्र के साथ एक्सीडेंट में घायलो को देखने पहुचे एसपी डॉक्टर कौतुभ् ने घायलों का जाना हाल हर संभव मदद का परिजनों को दिलाया भरोषा।शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के डॉक्टर प्रमोद कुमार निषाद ने बताया कि कुल 13 घायल यात्री अस्पताल आये थे जिसमें 1 बच्ची 2 महिला 2 पुरुष समेत कुल 5 लोगो की मौत हुई है एक गंभीर रूप से घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया है 7 घायलों का इलाज चल रहा है।
मृतकों में देवी प्रसाद पुत्र हरिप्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन मीना देवी /पति इन्दर उम्र 59 वर्ष निवासी गोदना /थाना पवई जिला आजमगढ़ के रूप में हुई है शेष तीन लोगों की शिनाख्त अभी नही हो सकी है।