Two day constitutional awareness program concluded at Raja Shri Krishna Dutt PG College jaunpur news
JAUNPUR NEWS जौनपुर । राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय द्वारा गठित आई. क्यू .ए .सी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल)के तत्वाधान में स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच संविधान- जन जागरूकता विषयक दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रथम दिन (12 अगस्त को) क्विज़ प्रतियोगिता करायी गई ।तथा आज (13 अगस्त ) “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” विषयक व्याख्यान का आयोजन सम्पन्न हुआ ।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशु यादव और आर्यन तिवारी ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया । जबकि द्वितीय स्थान रूपाली मौर्या ने प्राप्त किया और वहीं तृतीय स्थान रंजीत यादव और खुशी तिवारी को बराबर अंक प्राप्त होने चलते दिया गया । आज व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इसके पूर्व क्विज विजेता छात्र – छात्राओं को महाविद्यालय के प्रबंधक और मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया गया । व्याख्यान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. करमचंद यादव (सल्तनत बहादुर पी.जी. कॉलेज) ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान में इतने आदर्श मूल्यों व उपबंधों के बाद क्यों आम आदमी अपने अधिकारों से वंचित है, इसके लिए लोगों को शिक्षित और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाना पड़ेगा ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. प्रशांत त्रिवेदी (असिस्टेंट प्रोफेसर, टी.डी.पी.जी. कॉलेज) ने बताया कि हमारा संविधान विविधता में एकता लाता है । 75 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी यह स्थिर एवं अडिग बना हुआ है। इसीलिए अपने संविधान पर हमको स्वाभिमान है
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सत्यराम प्रजापति ने की उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्रों को प्रेरित किया और जागरूक किया।कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की आइ.क्यू.ए.सी. द्वारा किया गया, । आई. क्यू .ए .सी .के सभी सदस्योंप्रो. डा. अनामिका सिंह (संयोजक), डा. लाल साहब यादव (सहसंयोजक), डा. मनोज कुमार वत्स, डा. अनिल कुमार मौर्य, डा. धर्मवीर सिंह, डा. विवेक कुमार, डा. रामानंद अग्रहरि, डा. रमेश चंद्र सोनी, डा. विष्णुकांत तिवारी, डा. संतोष कुमार पांडे, एवं श्री सुधाकर मौर्या की भूमिका सराहनीय रही।

इस अवसर पर डॉ सुनीता गुप्ता डॉ विष्णु मौर्य डॉ अनीता सिंह डॉक्टर नीता सिंह डॉक्टर श्याम सुंदर उपाध्याय डॉ राजेंद्र सिंह डॉक्टर मनोज पाठक डॉक्टर गंगाधर शुक्ला डॉक्टर सुधाकर शुक्ला उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डा. लाल साहब यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग) ने कुशलतापूर्वक संपन्न किया। अंत में कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन महाविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष व I.Q.A.C. के सदस्य डॉ मनोज वत्स ने किया।