खेतासराय (जौनपुर): क्षेत्र के गोरारी खलीलपुर गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन की चपेट में आने से मूक-बधिर किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, गोरारी खलीलपुर निवासी रामसूरत का 16 वर्षीय पुत्र सौरभ, जो बोलने और सुनने में असमर्थ था, रोजाना की तरह सुबह करीब छह बजे शौच के लिए रेलवे ट्रैक की ओर गया था। उसी दौरान जौनपुर से शाहगंज की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।