जौनपुर: मथुरा स्थित जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्त पंकज जी महाराज की 122 दिवसीय शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा का 29वां पड़ाव थाना सरपतहा क्षेत्र के इंदिरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ग्राम बुढ़ूपुर में हुआ।
सत्संग सभा में उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई उद्धृत करते हुए कहा कि संत महात्मा दयालु होते हैं और सत्संग आध्यात्मिक पाठशाला है। उन्होंने मांसाहार व नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे मानवता व समाज में शुद्धता आती है। उन्होंने भजन की सच्ची परिभाषा समझाते हुए प्रभु प्राप्ति के लिए सुरत-शब्द योग की साधना पर बल दिया।
महाराज ने कहा कि जब लोग शाकाहार अपनाएंगे और नशे से दूर रहेंगे, तभी समाज में रामराज जैसा वातावरण बनेगा। उन्होंने सभी से सहयोग और नियमित भजन करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में ऋषिदेव श्रीवास्तव, बालेन्द्र मिश्र, बाबूराम यादव, लालजी बिन्द, भूपेन्द्र निशाद, इन्द्रदेव यादव, आनन्द बिंद समेत कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद यात्रा अगले पड़ाव बुढ़िया माई मंदिर, बड़ौत (ब्लॉक सुइथाकला) के लिए रवाना हो गई, जहां आज दोपहर 12 बजे सत्संग होगा।