Friday, December 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरभगवान की भक्ति के लिए घर-बार छोड़ना नहीं जरूरी : पंकज महाराज

भगवान की भक्ति के लिए घर-बार छोड़ना नहीं जरूरी : पंकज महाराज

जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था की 122 दिवसीय जनजागरण यात्रा पहुँची अर्गूपुर कला

जौनपुर: जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा की ओर से चल रही 122 दिवसीय जनजागरण यात्रा शनिवार की सायंकाल अपने इक्कीसवें पड़ाव पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, अर्गूपुर कला पहुँची। राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज के सानिध्य में आयोजित सत्संग सभा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

सभा को संबोधित करते हुए संत पंकज जी ने कहा कि भगवान की भक्ति के लिए घर-बार छोड़ने की आवश्यकता नहीं है। गृहस्थ आश्रम में रहकर मेहनत और ईमानदारी से जीविका कमाते हुए परिवार का पालन-पोषण करें और थोड़े समय निकालकर प्रभु का स्मरण करें।

उन्होंने कहा कि हर इंसान ने जन्म लेने से पहले प्रभु-भजन का वादा किया था, लेकिन बड़े होकर सांसारिक मोह-माया में फंसकर लोग उसे भूल जाते हैं। जब मृत्यु समीप आती है तो ईश्वर का सहारा ढूंढ़ते हैं, ऐसे समय पर केवल समर्थ संत और सतगुरु ही मार्गदर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने समाज में फैली बुराइयों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जाति-पांति, धर्म-मजहब के नाम पर लड़ाई-झगड़ों से कुछ हासिल नहीं हुआ। हिंसा, अपराध और अशुद्ध खान-पान को छोड़कर सभी को शुद्ध शाकाहारी जीवन अपनाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से शराब और नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया। कहा कि शराब हजारों गुनाहों की जननी है और इससे परिवार व समाज दोनों को हानि पहुँचती है।

संत पंकज जी ने कहा, गुरु की सत्ता सर्वोपरि है। बिना गुरु के इस भवसागर से पार पाना असंभव है। संत महात्मा सबके कल्याण के लिए अथक परिश्रम करते हैं। यदि उनकी बात मान ली जाए तो जीवन सुधर सकता है।

उन्होंने बताया कि मथुरा स्थित जयगुरुदेव आश्रम के बरदानी मंदिर में 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक वार्षिक भंडारा सत्संग मेला आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस अवसर पर ऋषिदेव श्रीवास्तव, बालेन्द्र मिश्रा, नरेंद्र बहादुर सिंह प्रबंधक, दल सिंगार, राकेश शर्मा, श्यामबली बिन्द, राम पूजन मिश्रा, कामता प्रसाद प्रजापति, प्रेमचन्द्र अग्रहरि सहित प्रतापगढ़ से सहयोगी संगत सूर्यबली सिंह उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments