बड़गांव में 28 सफर का निकला जुलूस: हजारों श्रद्धालुओं ने ताजिया किया दफन, पुलिस ने किया सुरक्षा इंतजाम
जौनपुर । शाहगंज क्षेत्र स्थित बड़ागांव में शनिवार को दोपहर दो बजे ऐतिहासिक 28 सफर मजलिस का आयोजन हुआ। स्वर्गीय सैयद इम्तियाज हुसैन आब्दी के अजाखाने से मजलिस का आगाज हुआ।
इसके बाद सैयद अबूजर आब्दी के नेतृत्व में जुलूस-ए अजा निकाला गया। जुलूस में गांव की सभी अंजुमनों ने विशेष अंदाज में नौहाख्वानी और सीना जनी प्रस्तुत की। जुलूस सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचा, जहां ताजिए को दफनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान शाहगंज कोतवाली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। उपनिरीक्षक मुन्ना लाल शर्मा, शिवानंद, आरक्षी सूर्यकुमार यादव, सजाउद्दीन और पप्पू समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
जुलूस में मोहम्मद अजहर, समीम हैदर, हसन मेहंदी, शाहिद इदरीसी, रईस अहमद, जाकिर हुसैन, अमान हैदर, मोहम्मद वारिस, हाशमी समीम हैदर बारादरी, बबलू खान इलेक्ट्रीशियन, आले हसन, दुन्ने, शालू, फैजान सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए।