Selection of NCC cadets completed in Sarvodaya Inter College Khudauli
खेतासराय (जौनपुर) सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में 98 यूपी बटालियन एनसीसी जूनियर डिवीजन की नई यूनिट हेतु कैडेट्स के चयन का कार्यक्रम मंगलवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। चयन प्रक्रिया बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के निर्देशन में सम्पन्न की गई।
इस अवसर पर चयन टीम में सूबेदार मेजर कृष्णपाल सिंह, सीएचएम आरिफ अली, हवलदार त्रिवेंद्र सिंह एवं अरुण सारू शामिल रहे। चयन प्रक्रिया में कुल 22 प्रतिभागियों में से 16 कैडेट्स (जूनियर डिवीजन) तथा 13 प्रतिभागियों में से 9 कैडेट्स (जूनियर विंग) का चयन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता एवं कला प्रवक्ता रेखा यादव ने चयनित छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधान लिपिक अनिल कुमार सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह एवं अनुराग कुमार यादव भी उपस्थित रहे। चयन कार्यक्रम एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेश कुमार यादव एवं फर्स्ट ऑफिसर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल संचालन में संपन्न हुआ।