बालवाटिका विशेष: मछलीशहर में प्राथमिक विद्यालय भाट में हुआ रंगारंग आयोजन ।
मछलीशहर, ( जौनपुर ) पेयरिंग नीति के तहत रिक्त हुए विद्यालय भवन में आंगनवाड़ी केंद्र के स्थानान्तरण के बाद, प्राथमिक विद्यालय भाट में एक विशेष बालवाटिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह रंगारंग आयोजन शिक्षक दिवस सप्ताह के अवसर पर स्थानीय समुदाय और विद्यालय की सशक्त भागीदारी के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत बनवारी यादव (स्थानीय समुदाय), अनिल यादव (एसएमसी अध्यक्ष), अजीत यादव(नोडल संकुल सदस्य), और रमेश यादव (शिक्षक संकुल) की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ , और बच्चों को उत्साहवर्धन करने के लिए मंच पर मौजूद थे और कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभायी।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी काव्य-प्रतिभा का परिचय दिया कविता पाठ कहानी वाचन रोल-प्ले और आवाज पहचानो गतिविधि ने बच्चों में रचनात्मकता और सहजता का सुन्दर संगम प्रस्तुत किया। बच्चे खुद ही मंच पर आए, परिचय दिए, और महान व्यक्तित्वों से प्रेरित नारे लगाए। यह दृश्य सामाजिक भावनाओं और आत्मविश्वास का अद्भुत विस्तार था।
शिक्षक दिवस सप्ताह के अंतर्गत बच्चों और अभिभावकों ने इस आयोजन को गर्व और प्रसन्नता के साथ मनाया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की, जिससे माहौल में उल्लास और ऊर्जा का संचार हुआ।
इस आयोजन ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि बालवाटिका जैसी पहलों द्वारा न केवल बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का लाभ मिलता है, बल्कि सामाजिक भागीदारी और सामुदायिक जुड़ाव से उनकी सशक्त विकास प्रक्रिया को भी गति मिलती है।