द्घाटन के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में मिलेगी सहूलियत
खेतासराय (जौनपुर) कस्बा के स्टेशन रोड पर शुक्रवार को सुपर मेडिकल एजेंसी का भव्य उद्घाटन किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शुरू हुई इस एजेंसी का उद्घाटन गुरैनी मदरसे के नाज़िम मौलाना अब्दुर्रहमान ने दुआखानी पढ़कर एवं फीता काटकर किया।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि नई मेडिकल एजेंसी खुलने से स्थानीय निवासियों को बेहतर दवा व स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। साथ ही दवा आपूर्ति और जांच की सुविधा मिलने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी।
उद्घाटन समारोह में महताब आलम (मन्नान नेता), लाईक शेरवानी, अरशद ख़ान (पूर्व विधायक), रामआसरे विश्वकर्मा (पूर्व मंत्री), राकेश मौर्या (जिलाध्यक्ष), आरिफ़ हबीब, सलीम खान (जौनपुर), मन्नान ख़ान (जमदहा), मिर्ज़ा अज़फ़र बेग, डॉ. अनवर आलम ख़ान, मौलाना मतिउद्दीन, वसीम चेयरमैन, अनवर आलम (पूर्व ब्लॉक प्रमुख) और बब्लू ख़ान (शाहापुर), अमन महताब, सैफी, समेत कई लोग मौजूद रहे।