Jaunpur News : शिकायत निस्तारण मामले में जिले के 18 अधिकारियों का वेतन बाधित

0
Oplus_131072

Salaries of officers were stopped for being lax in resolving complaints received on the IGRS portal, jaunpur news

  • आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण में शिथिलता बरतने पर अधिकारियों के रोके गए वेतन

JAUNPUR NEWS जौनपुर । जैसे – जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे – वैसे प्रशासन सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया हैं सोमवार को आइजीआरएस पोर्टल पर प्रदर्शित माह अगस्त 2025 के मूल्यांकन विवरण की समीक्षा के दौरान जनपद के खराब प्रदर्शन, शिकायतों के निस्तारण में सर्वाधिक असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने तथा सर्वाधिक शिकायतों में स्थलीय निरीक्षण नहीं पाए जाने के कारण जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम (नोडल), प्रभागीय वन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी, तहसीलदार- सदर, मडियाहू, शाहगंज, बदलापुर, और मछलीशहर, खंड विकास अधिकारी- बरसठी, जलालपुर, करंजाकला, धर्मापुर, सिरकोनी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत- बदलापुर, मडियाहू और नगर पालिका परिषद जौनपुर का *एक दिन का वेतन बाधित किए जाने तथा स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर जिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्पष्टीकरण ससमय प्राप्त न होने तथा असंतोषजनक स्पष्टीकरण के दशा में एक पक्षीय कार्रवाई करने हेतु उच्च अधिकारियों को संदर्भित करने की चेतावनी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here