अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग,पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग
जौनपुर। धर्म रक्षा आंदोलन के सहयोग से जनपद के नागरिकों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित धरना स्थल पर आज का धरना सम्पन्न किया। मछली शहर पड़ाव पर बीते दिनों घटी घटना के संदर्भ में यह धरना अपनी मांग पूरी होने तक चलता रहेगा।आंदोलन के संयोजक चंद्र मणि पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में जनता की भावनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने लिखा कि जिस तरीके से तीन युवाओं की दुखद मृत्यु के पश्चात शासन और प्रशासन ने संवेदन हीनता प्रकट की है वह किसी भी प्रकार से उचित नहीं है।
प्रशासन और बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों की लापरवाही और तानाशाही प्रवृत्ति के कारण यह घटना घटित हुई है, और आश्चर्य ये है कि इन्हीं अधिकारियों को जांच की जिम्मेदारी दे दी गई। परिणाम स्वरूप इन अधिकारियों ने स्वयं को निर्दोष मानते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।नगर पालिका और बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत गहरी हैं। इसलिए नागरिकों की मांग है कि उक्त दोनों अधिकारियों पर एफ आई आर दर्ज करके गहराई से निष्पक्ष जांच कराई जाय। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह,राम नगीना यादव,संतोष कुमार दुबे,योगेश कुमार द्विवेदी अमरेश पांडे, विनोद कुमार यादव,प्रवीण कुमार शुक्ल शेष मणि मौर्य,विपिन कुमार पांडे,राम बहाल यादव आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
चंद्र मणि पाण्डेय
संयोजक
धर्म रक्षा आंदोलन