Wednesday, October 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरSHAHGANJ NEWS,बालिका वर्ग में नैंसी विजेता

SHAHGANJ NEWS,बालिका वर्ग में नैंसी विजेता

शाहगंज में राजन ने जीती स्लो साइकिल रेस, बालिका वर्ग में नैंसी विजेता, स्लो बाइक रेस में आकाश अव्वल, यातायात जागरूकता का दिया संदेश SHAHGANJ NEWS

जौनपुर : शाहगंज कस्बे में गुरुवार शाम स्लो बाइक और स्लो साइकिल रेस के जरिए यातायात जागरूकता का अभियान चलाया गया ।सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने घासमंडी चौक पर आयोजित प्रतियोगिता के जरिए लोगों से धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित घर पहुंचने को जिम्मेदारी समझने की अपील की प्रतियोगिता में कुल 130 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।स्लो बाइक रेस में आकाश यादव, स्लो साइकिल रेस में राजन यादव और नैंसी अग्रहरि पहले स्थान पर रही ।स्लो साइकिल रेस के विजेता बालक और बालिका को पुरस्कार स्वरूप साइकिल दी गई

अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि जेसीआई सप्ताह के दौरान यातायात सुरक्षा जागरूकता के लिए हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । जेसी सप्ताह चेयरमैन उज्ज्वल सेठ ने बताया कि डायमंड जेसी सप्ताह के चौथे दिन आयोजित प्रतियोगिता में स्लो बाइक रेस का खिताब आकाश यादव ने सबसे धीमे बाइक चलाकर जीता दूसरे स्थान पर राज गुप्ता और तीसरे स्थान पर मोहम्मद आजम रहे स्लो साइकिल रेस के बालिका वर्ग में नैंसी अग्रहरि पहले, अनन्या गुप्ता दूसरे और इंदु गौतम तीसरे स्थान पर रहीं स्लो साइकिल रेस के बालक वर्ग में राजन यादव पहले, शिव अग्रहरि दूसरे और राज मौर्य तीसरे स्थान पर रहे ।

विजेताओं को मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह, अरशद अंसारी ने अवार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि ने कहा कि कार्यक्रम लोगों को धीरे और सुरक्षित चलने का संदेश देने में पूरी तरह सफल रहा । कार्यक्रम संयोजक अमृत अग्रहरि ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । संचालन निर्भय जायसवाल और सौरभ सेठ ने किया ।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डॉ राजकुमार मिश्रा, रमेश गुप्ता, मनोज पांडेय, रविकांत जायसवाल, दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा,अभिषेक अग्रहरि,आशीष जायसवाल, निर्भय जायसवाल,सचिव आदित्य अग्रहरि,अमृता जायसवाल, आशीष प्रीतम, सुजल मोदनवाल,रोहित गुप्ता,सुशील मोदनवाल, सर्वेश अग्रहरि,अनूप सेठ,अनूप गुप्ता, आयुष अग्रहरि आदि मौजूद रहे ।

  • MOHAMMAD KASIM
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments