आईटीआई कलांपुर में निःशुल्क टैबलेट का हुआ वितरण
खेतासराय (जौनपुर) राज्य सरकार की डिजिटल शिक्षा योजना के अंतर्गत शनिवार को नवाब हुसैन ITI कलांपुर में विद्यार्थियों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन आईटीआई परिसर में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हुसैन नासिर व विशिष्ट अतिथि के रूप में जौहर अब्बास उपस्थित रहे।
टैबलेट वितरण के दौरान हुसैन नासिर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा को डिजिटल साधनों से जोड़ना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं भी आधुनिक तकनीक से कदमताल कर सकें। वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जौहर अब्बास ने कहा कि टैबलेट मिलने से विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन, ई-बुक्स पढ़ने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में आसानी होगी।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में गहरी उत्सुकता और उत्साह देखने को मिला। टैबलेट पाकर विद्यार्थियों ने सरकार व संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंजूर मेंहदी, अनुदेशक सत्येन्द्र कुमार यादव, लालचन्द्र यादव, विनोद राजभर समेत आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य सैयद हसीब हैदर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।





