खेतासराय(जौनपुर): प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल अज़ीज़ अंसारी डिग्री कॉलेज मज़डीहा में किया गया। जिसमें बीए, बीएससी और बीएड के कुल 70 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्रबन्धक कहकशां खान ने कहा वर्तमान समय में डिजिटल माध्यम शिक्षा का सबसे प्रभावी साधन बन चुका है। स्मार्ट फोन मिलने से विद्यार्थियों को न केवल ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तक पहुंच मिलेगी, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी सरल हो जाएगी।
कॉलेज के प्राचार्य एनपी उपाध्याय ने कहा कि शासन द्वारा प्रदत्त टैबलेट का वितरण प्रत्येक वर्ष होता है। जो छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम है। उन्होंने बताया कि इस योजना से कॉलेज के मेधावी और जरूरतमंद विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य आमिर सिद्दीकी, डॉ. सलीम खान, डॉ. तस्नीमा, डॉ. इंदुलता, प्रधानाचार्य प्रशांत पाठक, प्रधानाचार्य नौशाद खान, प्रशांत श्रीवास्तव, शाकिब समेत आदि उपस्थित रहे।





