खेतासराय (जौनपुर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताखा पश्चिम में बुधवार स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। उद्घाटन ग्राम प्रधान मनोज पासवान ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताखा पर डॉ. स्मृति यादव की देख-रेख में महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
वहीं गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच स्टाफ नर्स अस्मिता सोनकर ने की। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से अन्नप्राशन व गोद-भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा पोषणयुक्त व्यंजनों के स्टॉल के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मृति यादव ने बताया कि अभियान के दौरान समुदाय आधारित स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्टॉल भी लगाया गया, जहां जाँच सेवाएं मुकेश चौरसिया द्वारा दी गईं तथा दवाओं का वितरण फार्मासिस्ट नीलम यादव ने किया। कार्यक्रम में सहायक एएनएम लीलावती यादव, जियालाल यादव, दशरथ कुमार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित तमाम लोग मौजूद रहे।