मानीकलां में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 287 छात्राओं का हुआ परीक्षण
खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के मानीकला गाँव स्थित डॉ. वकील नज़ीर इण्टर कॉलेज में हबीब हॉस्पिटल की ओर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक मैनेजर डॉ. वकील अहमद ने फीता काटकर किया।
खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के मानीकला गाँव स्थित डॉ. वकील नज़ीर इण्टर कॉलेज में हबीब हॉस्पिटल की ओर से स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक मैनेजर डॉ. वकील अहमद ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है, जिसे धरोहर की तरह संजोकर रखना चाहिए। नशे से दूर रहकर ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है।
शिविर में छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ईरम फिरदौश ने आवश्यक दवाएं वितरित कीं। उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समस्या या बीमारी छिपानी नहीं चाहिए, बल्कि तुरंत अभिभावकों को बताकर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। समय पर जांच और इलाज से समस्या को शुरुआती दौर में ही रोका जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि सरकार महिला स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है और 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के माध्यम से महिलाओं को विशेष लाभ मिल रहा है। छात्राओं को नियमित रूप से खून और स्वास्थ्य की जांच कराने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अबु जैद डेंटल सर्जन ने किया। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षकों और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर हाफिजुल्लाह, मोहम्मद राफे शमीम नज़ीर,इस्मत शमीम,अर्चना सिंह, खुशबू बानो,आस्था कश्यप, नजमा बानो, अज़वा नाज़ आदि लोगों ने सहयोग किया।