JAUNPUR CRIME खेतासराय (जौनपुर): क्षेत्र के सैद गोरारी गाँव निवासी एक युवती साइबर ठगी का शिकार हो गई। पीड़िता ने मामले की शिकायत शाहगंज साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गाँव निवासी फ़िज़ा बानो (34 वर्ष) पुत्री मकसूद अहमद के मोबाइल फोन पर गुरुवार की रात एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को सरकारी योजना से जुड़ा बताते हुए कहा कि उनके ई-श्रम कार्ड में पैसा भेजा जा रहा है। कॉलर ने भरोसा दिलाते हुए फ़ोन-पे (PhonePe) एप्लीकेशन ऑन करने और बताए गए निर्देशों का पालन करने को कहा।
निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए फ़िज़ा बानो ने जैसे ही ऐप पर गतिविधि शुरू की, उसके बैंक खाते से पैसे कटने लगे। कुछ ही मिनटों में खाते की पूरी राशि निकल गई। जब मोबाइल पर लगातार पैसे कटने के संदेश आने लगे तो पीड़िता के होश उड़ गए। घटना से घबराई युवती ने तत्काल इसकी सूचना शाहगंज साइबर क्राइम पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : jaunpur Crime,अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर दम्पति गिरफ्तार