Development work stalled in Manikalan for 3 months,jaunpur news
हाईकोर्ट ने छह हफ्ते में जांच पूरी करने का आदेश
JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर): विकास खण्ड शाहगंज-सोंधी की सबसे बड़ी ग्राम सभा मानीकलां में पिछले तीन महीनों से विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। ग्राम प्रधान मोहम्मद अरशद पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद हाईकोर्ट ने उनके वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही अदालत ने आरोपों की जांच कराने के निर्देश दिए थे।
ग्राम निवासी फातेह आलम द्वारा दायर याचिका में प्रधान पर गम्भीर वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे। मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी जौनपुर से विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की थी। प्रधान पक्ष की ओर से दायर स्थगन याचिका (स्टे) भी 18 सितम्बर को अदालत ने खारिज कर दी। साथ ही, अदालत ने छह सप्ताह के भीतर जाँच पूरी कर अंतिम रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
इधर, ग्राम सभा मानीकलां में कार्यकारिणी का गठन नहीं हो सका है और न ही प्रशासक की नियुक्ति की गई है। ऐसे में विकास योजनाओं पर काम पूरी तरह थम गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ भी लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एडीओ पंचायत संजय यादव ने बताया कि ग्राम सभा की कार्यकारिणी के गठन अथवा प्रशासक की नियुक्ति के संबंध में अभी तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही उच्चाधिकारियों से दिशा-निर्देश मिलेंगे,आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।