Monday, September 22, 2025
Homeक्राइमडायल 112 पर झूठी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार 

डायल 112 पर झूठी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार 

झूठी सूचना देकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश नाकाम

खेतासराय पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल

JAUNPUR CRIME NEWS खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय पुलिस ने सोमवार को धार्मिक उन्माद फैलाने को डायल 112 पर झूठी सूचना देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित ने गाँव में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से दुर्गा पूजा पंडाल में हंगामे की झूठी कहानी गढ़ी थी।

थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी रविन्द्र पुत्र स्व. बद्रीनाथ निवासी कलापुर ने रविवार की रात डायल 112 पर फोन कर यह सूचना दी थी कि कलापुर स्थित दुर्गा पूजा पण्डाल में एक वर्ग विशेष के लोगों ने पानी फेंककर बवाल किया है। सूचना को गंभीर मानते हुए खेतासराय पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। जाँच-पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि यह सूचना पूरी तरह झूठी और निराधार है किसी प्रकार का विवाद या उपद्रव पण्डाल में नहीं हुआ था। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि आरोपी ने जानबूझकर धार्मिक उन्माद फैलाने की नियत से यह कॉल की थी। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध थाना खेतासराय में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान भेज दिया गया। उन्होंने लोगों से अपील किया है की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments