Tuesday, September 23, 2025
HomePoliticsजौनपुर नाला काण्ड के मृतक परिवार को पचास-पचास लाख की आर्थिक सहायता...

जौनपुर नाला काण्ड के मृतक परिवार को पचास-पचास लाख की आर्थिक सहायता की मांग 

JAUNPUR POLITICS NEWS जौनपुर :25 अगस्त को  मछलीशहर पड़ाव स्थित हीरो होण्डा एजेन्सी के बगल में बिजली के खम्भे में लगभग एक माह से अधिक समय से करेंट उतर रहा था स्थानीय लोगों ने बताया की बिजली के पोल से सटकर एक बकरी तथा एक गाय की मौत हो गयी थी जिसकी जानकारी बिजली विभाग को दिया लेकिन बिजली विभाग के लोगों ने उसे ठीक नहीं किया। 25 अगस्त को लगभग सायंकाल 4 बजे एक घण्टे के तेज बारिश के कारण शहर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न हो पाने के कारण शहर की लगभग सड़के जलमग्न हो गई। 

मछलीशहर पड़ाव से अपने घर को जाने के लिए प्राची मिश्रा पुत्री श्री योगेश मिश्रा उम्र लगभग 24 वर्ष ने ई-रिक्शा को रोका उसमें बैठने के लिए जैसे आगे बढ़ी जर्जर नाला जो कि टूटकर लगभग 5 फीट सड़क को भी अपने में समाहित कर लिया था जो जल भराव के कारण दिखाई नहीं दिया उसमें पैर फिसलने से प्राची मिश्रा पुत्री श्री योगेश मिश्रा नाले में गिर गई चूँकि बिजली का पोल जिसमें करेंट उतर रहा था नाले में ही स्थित था इस कारण से बिजली पानी में उतर गया था बिजली के चपेट में आने से प्राची मिश्रा बहने लगी तो उसको बहता देख मो० समीर पुत्र शौकत अली नामक युवक जिसकी उम्र लगभग 18 वर्ष थी जो अपने नाना के घर आया था ने प्राची मिश्रा को बचाने के लिए नाले में कूद पड़ा चूँकि नाले के पानी में बिजली उतर रहा था इसलिए वह भी बहने लगा। वहाँ खड़ा ई-रिक्शा चालक शिवा गौतम यह देखकर उन दोनों को बचाने के लिए नाले के तरफ पोल के पास जैसे ही तेजी के साथ पहुँचा वह भी करेंट की चपेट में आ गया चूँकि प्राची मिश्रा की मौत नाले के पानी में करेंट उतरने के कारण हुआ था वह दोनों युवक मो० समीर और शिवा गौतम नहीं समझ पाये तीनों की मौत नाला के पानी में बिजली उतरने के कारण हो गया। प्राची मिश्रा एवं मो० समीर शिवर खुला होने कारण तथा उस पर कोई जाली न लगे होने के कारण शिवर में बह कर लगभग 600-700 मीटर दूर खुले बड़े नाले में बह कर चले गये जिसमें प्राची मिश्रा व मो० समीर का शव एक दिन बाद एस०डी०आर० एफ० ने बड़े नाले से बरामद किया। इन तीनों की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग, नगर पालिका परिषद, जौनपुर तथा एस०टी०पी० (शिवर ट्रिटमेंट प्लान) जौनुपर के उच्च अधिकारी है।

इन तीनों पीड़ित परिवारों को अभीतक उचित न्याय उत्तर प्रदेश सरकार/जिला प्रशासन द्वारा नहीं मिल पाया जो कि गम्भीर चिन्ता का विषय है। डा० रागिनी सोनकर विधायक मछजीशहर सुशील चन्द्र दुबे प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश, उषा जायसवाल प्रदेश सचिव समाजवादी महिला सभा, उत्तर प्रदेश हम संयुक्त रूप से उक्त तीनों पीड़ित परिवारों के न्याय हेतु उत्तर प्रदेश सरकार/जिलाधिकारी जौनपुर से उक्त परिवार के उचित न्याय हेतु हमारी प्रमुख मांगे निम्नवत् है जिसे गम्भीरता से विचार करने की अतिआवश्यकता है। जिससे पीड़ित परिवारो उचित न्याय मिल सके।

प्रमुख मांगे निम्नवत् है :-

1.प्रत्येक मृतक परिवार को उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा पचास-पचास लाख की आर्थिक सहायता दी जाए,. प्रत्येक मृतक परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी दी जाये,. तीनों विभाग के दोशी उच्च अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्यावाही की जाय।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments