सुभाष ने ग्रामीण क्षेत्रों में जलाई शिक्षा की अलख : जगदीश नारायण राय
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकुङीपुर गांव निवासी समाजसेवी सुभाष चंद्र यादव की पूर्णतिथि मनाई गयी। जिसमें लोगों ने उनके जीवन चरित्र प्रकाश डाला गया।
पूर्व मंत्री विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि समाजसेवी एवं पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय सुभाष चंद्र यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा संस्थानों की स्थापना कर ग्रामीण जनता को बहुत सहूलियत दी, इसके अलावा वह गरीबों दीन दुखियों जरूरतमंदों के लिए हमेशा कार्य करते रहें। समय-समय पर संस्कृति परंपराओं का आयोजन करते रहे उन्होंने समाज के लिए बहुत योगदान दिया। अपने बड़े भाई पूर्व सांसद स्वर्गीय अर्जुन सिंह यादव के साथ हमेशा कंधा से कंधा मिलाकर चलते रहे। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने स्वर्गीय सुभाष चंद्र यादव के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके सामाजिक कार्यों को जनहित कर बताया
इस श्रद्धांजलि देने में पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व विधायक अरशद खान, सपा के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, प्रो राकेश कुमार यादव, प्रो राज बहादुर, शिवकुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, राजदेव यादव ,महामंत्री रमेश यादव , जितेंद्र यादव, डॉ विजयलक्ष्मी ,डॉ ऋषभ ,डॉ वीरेंद्र कुमार ,डॉ शशिकांत, रमेश यादव एडवोकेट, डॉ अतुल प्रकाश, शैलेंद्र यादव, शिक्षक नेता सुभाष यादव मौजूद रहे।