Tuesday, September 23, 2025
Homeक्राइमसपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष के घर मनबढो का हमला

सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष के घर मनबढो का हमला

मामले का सीसीटीवी वीडियो वायरल

  • पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार में समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी इकाई के जिलाध्यक्ष के घर आधा दर्जन मनबढो ने हमला कर दिया। परिवार को जान से मारने की धमकी देते महिलाओं को भद्दी भद्दी गाली दी। जिसका वीडियो वायरल हो गया है।

जानकारी के अनुसार कोठवार बाजार में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता के घर आधा दर्जन मनबढ एकजुट होकर पहुंच गए और मौके पर आनंद गुप्ता और उनकी माता लालमनि गुप्ता घर पर मौजूद थी और करीब आधा दर्जन की संख्या में मनबढो ने उन्हें जमीन विवाद को लेकर मारने का प्रयास किया और परिजनो जान मारने की धमकी दिया। और सभी परिवार को भद्दी भद्दी गाली देना शुरू किया। जिसका पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया और जिसका वीडियो पीड़ित के पास मौजूद है। पीड़ित लालमनि गुप्ता पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जबकि जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता का कहना है की दबंग हमारी जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। जिसका विरोध करने पर वह जान मारने की धमकी देते हुए भद्दी भद्दी गाली दिए। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है और उसका वीडियो भी हमारे पास मौजूद है। घटना को लेकर बाजार में तनाव व्याप्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments