- राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
सुलतानपुर । मौलिक अधिकार पार्टी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सात सूत्रीय ज्ञापन दिया।मौलिक अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को ज्ञापन सौंपा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित यह ज्ञापन अपर उप जिला मजिस्ट्रेट सदर को दिया गया। ज्ञापन में पार्टी ने कई अहम मुद्दों को उठाया इसमें पिछड़े वर्ग को पृथक आरक्षण, संपूर्ण शिक्षा एवं प्रशिक्षण की मुफ्त व्यवस्था, संपूर्ण चिकित्सा मुफ्त, पिछड़े वर्ग के लोगों को औद्योगिक प्रशिक्षण की गारंटी,कार्यपालिका और न्यायपालिका का बंटवारा, खुदरा बाजार का विस्तार, संविधान बचाने तथा चुनाव और वोट बचाने जैसे बिंदु शामिल रहे । ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी शास्त्री, जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर अमृतलाल विश्वकर्मा,प्रदेश सचिव अमरजीत विश्वकर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम शंकर शर्मा,प्रदेश महासचिव रामबहादुर शर्मा, मीडिया प्रभारी प्रमोद भगत व संतोष विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्माएड,,हरिशंकर शर्मा, सूर्यमोहन विश्वकर्मा,आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
- indresh yadav