Wednesday, September 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरसेवा पखवाड़ा: मनेछा में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

सेवा पखवाड़ा: मनेछा में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

शिविर में 124 मरीजों का हुआ उपचार, वितरित की गई दवाइयां

JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर): सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र के मनेछा गाँव में मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर ग्रामीण अंचलों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ उनके गाँव पर ही उपलब्ध कराना है। सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के चिकित्सा प्रभारी डा. सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुल 124 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों की पहचान कर उनका उपचार किया गया। साथ ही मरीजों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं। इस दौरान मुख्य रूप डॉ. अवनीश कुमार राव, फार्मासिस्ट अशोक कुमार यादव, एलटी आलोक सिंह, संदीप कुमार सीएचओ शिव कुमार, रश्मि सेठ, अंकुर श्रीवास्तव, राहुल यादव, सनी गुप्ता, मोहित बिन्द, राहुल यादव, महेंद्र गौतम, दीपक कन्नौजिया समेत आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत भाजपा मण्डल अध्यक्ष गभीरन अजय यादव लोगों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments