Thursday, September 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरjaunpur News,7 राजनैतिक दलों को कारण बताओं नोटिस

jaunpur News,7 राजनैतिक दलों को कारण बताओं नोटिस

Show cause notice to 7 political parties,jaunpur news

JAUNPUR NEWS : जौनपुर जिले के आधादर्जन से अधिक पार्टियों को नोटिस  मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार भारत निर्वाचन आयोग में पंजीकृत जनपद जौनपुर के 07 पंजीकृत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा तीन वित्तीय वर्षो (वर्ष 2021 से 2024 (06 वर्षो) के मध्य आयोग द्वारा आयोजित निर्प्ति भाग तो किया गया है, परन्तु निर्धारित समयावधि अर्थात विधानसभा चुनावों में 75 दिनों के भीतर और लोक सभा चुनावों के मामले में 90 दिनों के भीतर निर्वाचन व्यय विवरणी इलेक्शन एक्पेन्डीचर रिपोर्ट दाखिल नहीं किये जाने के फलस्वरुप ’’कारण बताओं नोटिस’’ जारी करते हुए उक्त नोटिस की प्रति संबंधित पार्टियों को प्राप्त कराकर पावती भेजे जाने तथा नोटिस का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।

प्राप्त नोटिसों का विवरण भारतीय मानव समाज पार्टी ग्राम व पो0 ओइना, तहसील केराकत जिला जौनपुर उ0प्र0, हम सबकी पार्टी ग्राम महिमापुर जलालपुर चैमुहानी पो0 जलालपुर जिला जौनपुर, कांशीराम बहुजन दल खाता नं0 208 क आराजी नं0 159 एम/0.0810, ग्राम अलीखानपुर थाना लाइनबाजार तहसील सदर प0 हवेली जिला जौनपुर, महामुक्ति दल ग्राम उसरांव पोस्ट इटायें तहसील मडियाहूं जौनपुर, मानवीय भारत पार्टी ग्राम व पोस्ट रामपुर नदी तहसील मडियाहूं जौनपुर, समाज परिवर्तन पार्टी ग्राम सलारपुर पोस्ट करौरा तहसील मछलीशहर जिला जौनपुर, सर्वश्रेष्ठ दल पार्टी ग्राम शाहदाउदपुर उर्फ ककोरगहना पोस्ट व तहसील जौनपुर।उप जिला निर्वाचन अधिकारी जौनपुर ने अवगत कराया है कि  उपरोक्त पंजीकृत अमान्यता प्राप्त दल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा कारण बताओ नोटिस पार्टी के पंजीकृत पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments