Drone News Jaunpur : जनपद जौनपुर में इन दिनों रात के अंधेरे मे आसमान में उड़ते ड्रोन कैमरों के चलते गांव में रहने वाले भोले भाले लोगो की रात की नींद हराम हो गई है ,लाठी डंडा लेकर लोग पूरी रात जागते रहो का जागरण करते नज़र आ रहे है। जनपद जौनपुर के अधादर्जन गांवों में ड्रोन कमरे की दहसत से गांव के लोग भयभीत है।
बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध के बावजूद आसमान में ड्रोन कैमरा उड़ता देख लोग रतजगा करना पड़ रहा है जहाँ पुलिस ड्रोन उड़ाने वालो की तलाश कर रही है तो वही बेखौफ अराजक तस्तवो ने गांव की भोली भाली जनता को परेशान कर दिया है।
ताज मामला आज शुक्रवार की रात्रि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तियारी गांव में देखने को मिला अफरातफरी के बीच रात के अंधेरे में कई बार लोगो ने उड़ता ड्रोन देख लोग ड्रोन के पीछे दौड़ते नजर आए कुछ ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में उडते ड्रोन का वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा मगर घंटो बाद भी पुलिस मौके पर नही पहुची जबकि एसपी जौनपुर का सख्त निर्देश है कि सूचना मिलने के पांच मिनट में पुलिस मौके पर पहुचे गी मगर ऐसा नही होता देख अब ग्रामीण भयभीत है ।
गौरतलब हो कि जनपद जौनपुर के जिन आधा दर्जन गांवों में ड्रोन देखा गया उनमे खेतासराय थाना क्षेत्र का मह रौड़ा गांव, कला पुर टिकरी ,जफराबाद थाना क्षेत्र का हौज गांव और गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का तियारी व प्रेमा पुर गांव शामिल है ।
– ग्रामीण राम अजोर ने बताया कि रात्रि के अंधेरे में ड्रोन की वजह से उनके गांव में इन दिनों भैस चोरी की घटना जोरो पर है ।
-गांव की सुमन ने बताया कि उनके गांव में ड्रोन रात में चार पांच बार दिखाई देता है जिसको लेकर अब वह अपने बच्चो के बीच भयभीत है।
- गांव के श्रवण कुमार ने बताया कि उनके गांव में एक सप्ताह से ड्रोन कैमरा का हल्ला हो रहा है रात भर जागरण हो रहा है तीन दिन पहले भी उन्होने अपने छत के ऊपर ड्रोन देखा था उनका कहना है कि जिले के कई छेत्रो में ड्रोन देखा गया कही लाइट जलता दिखता है तो कही लाइट बंद गांव वाले पीछे पीछे दौड़ते चिल्लाते है फिर अचानक गायब हो जाता है जिसको लेकर उनके परिवार वाले डरे सहमे है पुलिस भी उनका अच्छे से साथ नही देती समय पर नही पहुचती जिसको लेकर अब धीरे धीरे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने ड्रोन कैमरे की जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया के माध्यम से देहात के क्षेत्रों से पुलिस को सूचना मिली है कि देहात के क्षेत्रों में कुछ आसमान में ड्रोन को देख कर लोगो के मन मे अशांति आई है कही कही चोरी की घटना होनी है इस प्रकार के संसय के कारण लोगो मे दहसत है इस क्रम में पुलिस ने जिले के सभी थानों के ड्रोन का सत्यापन किया गया सपथ पत्र लिया गया उनकी सूची थानों पर रखी गई।
कुछ ड्रोन कमरो का जिनका वैध कागज नही मिला उन ड्रोन कमरों को सीज किया गया।
इस प्रकार इस प्रकार के मामलों पर जब 112 नंबर की पुलिस को जांच में लगाया गया तो हमको 3 चीजे मिली एक तो खिलौने कई मामले सोशल मीडिया वाट्सअप के माध्यम से अफवाह फैलाई गई उनपर अभियोग मुकदमा दर्ज किया गया , कुछ जगहो पर ड्रोन सेंटिंग हुई यह सत्यता है उन कारणों को चेक करने के लिए हमारी 112 पुलिस की गाड़ी रात्रि 1 बजे से सुबह 4 बजे तक गस्त कराया जा रहा है मीडिया और जनता से अपील है कि इस प्रकार की सूचना 112 नंबर को दे हमारी पुलिस 5 मिनट में वहा पहुचेगी इस प्रजार के अफवाहों पर न जाय अपने आँखों से देखे पुलिस को सूचना से पुलिस वहाँ हर सम्भव मदद करेगी।