Thursday, October 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरjaunpur drone News: ड्रोन की अफवाह में 5 गिरफ्तार,LED हेलीकॉप्टर बरामद

jaunpur drone News: ड्रोन की अफवाह में 5 गिरफ्तार,LED हेलीकॉप्टर बरामद

ड्रोन की अफवाह मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही पतंग में नीली LED लाइट लगाकर फैलाई जा रही थी ड्रोन की अफवाह 7 मुकदमा 5 गिरफ्तार ,

LED लाइट लगीं पतंग , हेलीकॉप्टर खिलौना बरामद

जनपद जौनपुर में पिछ्ले एक सप्ताह से ग्रामीण इलाकों में फैली ड्रोन कैमरे की दहसत पर पुलिस का बड़ा एक्शन , पांच लोग गिरफ्तार ,पतंग LED लाइट खिलौने का हेलिकॉप्टर बरामद ।

पुलिस ने बीती रात्रि ड्रोन की अफवाह फैलाने वाले नीली एलइडी लाइट लगी पतंग को उडाकर, ड्रोन की अफवाह फैलाने वाले में कुल पांच गिरफ्तारी हुई जिसमे मडियाहू थाने की पुलिस ने ,नन्दलाल राजभर पुत्र गोरेलाल राजभर निवासी ग्राम गुतवन थाना नेवढिया जनपद जौनपुर।
दूसरा दीपक राजभर पुत्र श्यामनारायन राजभर निवासी ग्राम गुतवन थाना नेवढिया जनपद जौनपुर , तीसरा रवि प्रकाश राजभर पुत्र सीताराम राजभर निवासी ग्राम गुतवन थाना नेवढिया जनपद जौनपुर का रहने वाला है।

-थाना सुरेरी पुलिस टीम ने ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाने वाले 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर धारा-170, 126, 135 बीएनएसएस चालान किया गया।

पुलिस के मुताबिक मुखबीर की सूचना पर ग्राम कमरुद्दीन में कई दिनों से फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाह फैल रही है व अफवाह फैलानों में 1.राज कुमार गौतम पुत्र गिरजाशंकर व 2.धीरज कुमार गौतम पुत्र सन्तोष कुमार गौतम निवागसीगण कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर है जो गांव में घूम घूम कर फर्जी ड्रोन उडने अफवाह फैला रहा था।

-27 सितंबर को थाना सरायख्वाजा के (ग्राम गौसपुर चकिया) पर एक संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही थाना सरायख्वाजा पुलिस व पीआरवी 112 वाहन संख्या 2333 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में लिया। प्राथमिक जांच एवं विशेषज्ञों की राय के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि संबंधित वस्तु एक साधारण खिलौना ड्रोन है, जिसमें कोई खतरनाक यंत्र, कैमरा या विस्फोटक पदार्थ नहीं पाया गया है। यह पूरी तरह से अहानिकारक है और जनसुरक्षा के लिए कोई खतरा नहीं है। एक अदद खिलौना ( हेलिकाप्टर) को कब्जे में लेकर थाना हाजा पर रपट संख्या-60 समय 21.44 पर दाखिल कर दिया गया है।

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि विभिन्न थानों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मडियाहू क्षेत्र से पतंग में एलईडी लाइट लगाकर ड्रोन की अफवाह फैलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गौसपुर चकिया गांव में ड्रोन के रूप में खिलौना, तो वही सुरेरी थाना क्षेत्र के कमरूद्दीन पुर गांव से दो लोगो की गिरफ्तारी हुई यह ड्रोन और चोरी की अफवाह फैला रहे थे। अबतक कुल 7 अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इसके साथ ही नेशनल हाइवे ( NH) के कर्मचारियों द्वारा बगैर पुलिस को सूचना दिए ड्रोन से सर्वे का काम किया जा रहा था जिसको सीज किया गया था बाद में चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। हमारी लोगो से अपील है कि ड्रोन की अफवाह में न पड़े इन प्रकार की कोई अफवाह की सूचना मिलती है तो पुलिस वहाँ पहोच रही है कुछ प्राइवेट ड्रोन को भी सीज किया गया जिनके कागजात नही थे शादी विवाह धार्मिक कार्यक्रमों में बगैर पुलिस की इजाजत के ड्रोन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments