खेतासराय (जौनपुर): शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि दर्ज करते हुए ढंढवाराकला गांव स्थित एम. जुबेर ओरियंटल स्कूल को उत्तर-प्रदेश बोर्ड से प्राइमरी स्तर तक की मान्यता मिल गई है। मान्यता मिलने के बाद विद्यालय परिसर में एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षाविदों, प्रबुद्धजनों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यालय के प्रबंधक आरिफ खान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अभाव व संसाधनों की कमी लंबे समय से एक बड़ी चुनौती रही है। बावजूद इसके, सीमित संसाधनों में भी यहाँ के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मान्यता न सिर्फ विद्यालय बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
सभा को संबोधित करते हुए गाँव निवासी एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ज़ेड के. फैजान ने कहा कि समाज में परिवर्तन लाने का सबसे सशक्त माध्यम केवल शिक्षा ही है। शिक्षा से ही व्यक्ति में जागरूकता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक प्रगति संभव हो पाती है। वहीं, सलीम खान ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिला शिक्षा पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां शिक्षित होंगी, तो पूरा समाज आगे बढ़ेगा।
मान्यता मिलने की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची, ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों का कहना था कि अब बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा अपने ही गांव में मिल सकेगी, जिससे उन्हें दूर-दराज के स्कूलों में जाने की मजबूरी से राहत मिलेगी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शाहिद नईम, अब्दुल्लाह फारूक, प्रबंधक डॉ. वकील अहमद, मौलाना शाहिद, कमर आलम एडवोकेट, डॉ. निज़ामुद्दीन, मो. अजमल खान, फ़ैज़ अहमद, अतहर एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे आयोजक मो. ज़ैद ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।