Wednesday, October 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरमनेछा तालाब में धूमधाम से हुआ मूर्तियों का विसर्जन

मनेछा तालाब में धूमधाम से हुआ मूर्तियों का विसर्जन

बारिश में भीगते श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ किया धार्मिक अनुष्ठान

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के मनेछा स्थित तालाब में शुक्रवार को देवी प्रतिमाओं का पारंपरिक व धूमधाम से विसर्जन किया गया। दोपहर से देर रात तक तालाब किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। विभिन्न पूजा समितियों और मोहल्लों से निकली विसर्जन यात्राएँ भक्ति गीतों, ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच तालाब तक पहुँचीं। विसर्जन यात्राओं में युवा और बच्चे पूरे उत्साह से नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। प्रतिमाओं को रंग-बिरंगे फूलों और श्रृंगार से सजाया गया था।

महिलाएँ थालियों में आरती उतारते हुए मूर्तियों को विदा करती रहीं। विसर्जन के दौरान आसमान से लगातार बारिश होती रही, लेकिन श्रद्धालुओं के कदम नहीं रुके। भीगते हुए भक्त तालाब तक पहुँचे और रीति-रिवाजों के अनुसार मूर्तियों का जल में विसर्जन किया। बारिश में गूंजते जय माता दी के जयकारों ने पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना दिया। वही विसर्जन को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। श्रद्धालुओं की मानें तो मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही कई दिनों से चल रहे पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और सामूहिक कार्यक्रमों का समापन हुआ। लोगों ने इसे आस्था का पर्व बताते हुए कहा कि चाहे बारिश हो या धूप, परंपरा और भक्ति की भावना हर साल लोगों को एकत्र करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments