खेतासराय (संवाददाता): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने की।
कार्यक्रम में सबसे पहले महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात थाना प्रभारी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान के नारे के माध्यम से देश की मजबूती और प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया। उनके विचार आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।




