Police revealed the death of Sangru Ram of Kuchmuch village on his wedding night.
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर में 75 एक वर्षीय बुजुर्ग दूल्हे और 35 वर्ष की दुल्हन की सुहागरात इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियों में है, कारण सुहागरात की सुबह बुजुर्ग दूल्हे की मौत है। 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से शादी की और सुहागरात के बाद ही उनकी अचानक मौत हो गई जिसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हैं।
गौर तलब हो कि जनपद मुख्यालय से 10 किलो मीटर दूर गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव का है। 75 वर्षीय संगरू राम की पत्नी की एक साल पहले मौत हो चुकी थी। संगरू राम की कोई संतान नहीं थी और वह अकेले ही खेती करके जीवन यापन कर रहे थे उनके भाई और भतीजे दिल्ली में रहकर कारोबार करते हैं।
गांव वालों के मुताबिक, संगरू राम पिछले कुछ दिनों से दूसरी शादी करने की बात कर रहे थे संगरु राम अपने विवाह के लिए कुछ दिन पहले अपने हिस्से की 5 बिस्सा जमीन पांच लाख रुपये में बेच चुके थे ।गांव के लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं माने। 29 सितंबर दिन सोमवार को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में शादी रचाई। मनभावती की भी यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है। मनभावती ने बताया कि संगरू ने मुझसे कहा था कि तुम बस मेरा घर संभाल लेना, बच्चों की जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा। शादी के बाद हम रात में देर तक बातें करते रहे। सुबह उनकी तबियत अचानक खराब हो गई और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार की सुबह इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। संगरू राम के भतीजों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है। उनका कहना था कि जब तक वे दिल्ली से नहीं आ जाते, अंतिम संस्कार नहीं होगा , मामले को बढ़ता देख गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने मृतक संगरु राम के शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव को पोस्ट मार्टम हाउस में रखवा दिया बुधवार को दिल्ली से जौनपुर पचूचे संगरु राम के भतीजो ने पोस्ट मार्टम करवाया देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया ,फिलहाल इस मामले पर संगरु राम के परिजन अब मीडिया के सामने कुछ बोलने से कतरा रहे है।
शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि 1 अक्टूबर को गौराबादशाहपुर थाने को सूचना मिली कि कुछ मुछ गांव के एक ब्यक्ति जिसकी उम्र 75 वर्ष है शव को क़ब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया पुलिस की जांच में यह मामला प्रकाश में आया है कि संगरु राम जिसकी उम्र 75 वर्ष थी उसकी पहली पत्नी की मृत्यु 1 वर्ष पहले हो चुकी है मृतक ने 29 तारीख को दूसरी शादी किया था विवाह के अगले दिन ही उसकी मौत हो गई।संगरु राम की मौत की पोस्टमार्टम रिपॉर्ट में मौत का कारण दिमाग की नस फटने के कारण हुई l




