श्रद्धालुओं ने जमकर चखा प्रसाद, देर रात तक चलता रहा भण्डार
खेतासराय(जौनपुर): शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के पाराकमाल गाँव में स्थित मन्दिर पर सोमवार को भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें माँ दुर्गा के जयकारों और भक्ति संगीत के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सूरज ढलते ही भण्डार का शुरू हो और देर रात तक प्रसाद वितरण करने का सिलसिला चलता रहा।
भण्डारे में पूड़ी-सब्ज़ी, हलवा और अन्य व्यंजन परोसे गए, जिनका श्रद्धालुओं ने आनंदपूर्वक स्वाद लिया। युवाओं और मन्दिर समिति के सदस्यों ने मिलकर पूरे आयोजन को सफल बनाया। समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व बीडीसी नन्दलाल राजभर ने बताया कि यह वार्षिक आयोजन पाराकमाल की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।
देर रात तक माँ दुर्गा के भजनों के साथ भक्तों की भीड़ लगी रही। वातावरण भक्तिमय बना रहा और सभी ने माँ दुर्गा से सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान भण्डारे में लगभग पंद्रह सौ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सहयोग में कमलेश राजभर, सुरेंद्र कुमार, मीना देवी, राजीव कुमार, डा. सुनील कुमार, कपिल राज, आयुष राज, चंदन, धर्मेंद्र कुमार, गुलशन कुमार, विनोद, उमेश, सन्तोष कुमार, बब्लू, नीतीश सहित आदि युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।