जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अनिल यादव व मधुबाला सिंह को पीएचडी (डॉक्टर आफ फिलासफी ) डाक्टरेट” की उपाधि प्रदान की गई। बता दें कि अनिल यादव ने वर्ष 2019 में डा. अभय कुमार मालवीय वाणिज्य विभाग स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर से किया। वह उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास में ग्रामीण पंचवर्षीय योजना का योगदान गाजीपुर जनपद के विशेष संदर्भ में शोधकार्य पूरा किया । उन्होंने शोधकार्य में ग्रामीण विकास में कई तर्क वितर्क को भी दिया।

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। बता दे अनिल यादव कोपा पतरही के निवासी हैं, शिक्षा क्षेत्र में मैनेजमेंट गुरु के रूप में जाने जाते हैं यह एमबीए विषय से लखनऊ विश्वविद्यालय से पीजी किये थे, यह आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ग्रुप के चेयरमैन हैं ,शिक्षा क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थान की स्थापना कर चुके है, और जरूरत पर असहाय गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा सेवा प्रदान करते हैं । इसके अलावा मधुबाला सिंह शिक्षाशास्त्र पीएचडी का शोधकार्य पूरा किया । इन्हें दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ नीलेश सिंह, प्रो राकेश कुमार यादव, कर्मचारी संघ के महामंत्री रमेश यादव और डॉ राजबहादुर यादव समेत तमाम शिक्षकों ने बधाई दी है,